आवास लाभार्थियों से कमतर जिन्दगी जीने को मजबूर है प्रधान

आवास लाभार्थियों से कमतर जिन्दगी जीने को मजबूर है प्रधान

तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विकास खंड नाथ नगर अंतर्गत एक ऐसा ग्राम पंचायत है जहां के ग्राम प्रधान एक आवास लाभार्थी के जीवन से कमतर स्थिति में रहने को मजबूर है। आवास के अभाव में छप्पर व टीन शेड में अपने पत्नी, दो बेटों के साथ जिंदगी गुजारने पर बेबस है। प्रधान की वजह से उसे आवास का लाभ भी मिलना असंभव बताया जाता है। जबकि वह गांव के तमाम लोगों को आवास देकर खुशहाल बनाने का काम किया है।
मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़ियारी में आरक्षण के तहत अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान का चयन करना था। ग्रामीणों ने भीखा पुत्र बुद्धू की गरीबी व बदहाली देखकर ग्राम प्रधान के लिए चयन किया, ताकि उसकी स्थिति मजबूत हो सके। लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जाति के इस प्रधान के पास एक अदद पक्का आवास नहीं नसीब हो पाया। नाथनगर ब्लाक के अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान लग्जरी गाड़ियों से ब्लॉक मुख्यालय पर आए दिन पहुंचे रहते हैं।
ग्राम प्रधान भीखा ने तो गांव में दर्जनों गरीबों को आवास देकर उन्हें खुशहाल बना दिया लेकिन वह स्वयं बदहाल बना हुआ है। वर्तमान ग्राम प्रधान भीखा ने बताया कि उसके दो बच्चे संजय और महीप के अलावा पत्नी फुलवारी देवी है जो आये दिन बीमार रहती है। बच्चे बेरोजगार हैं। जो गांव में विकास कार्य कराते हैं लेकिन भुगतान समय से न होने से वह मजदूरों को मजदूरी नहीं दे पाते हैं जिससे तमाम लोग उससे नाराज़ भी हो जाते हैं। पक्के काम का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। पिछले 5 माह से वह ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। पिछले ढाई महीने से मनरेगा द्वारा कराए गए मिट्टी कार्य का भी भुगतान नहीं हुआ है। बीच-बीच में जांच, विकास कार्यों की ऑडिट उन्हें परेशान करके रख दे रही है।
प्रधान ने बताया कि उसके पास जो पहले से टीन शेड था। वही आज भी है। तमाम प्रधान लग्जरी गाड़ियों से घूम रहे हैं। उनके पास एक मोटरसाइकिल है जो काफी पुरानी है। उसे ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचना कठिन हो जाता है। प्रधान होने से पूर्व उन्होंने आवास पाने की जुगत लगाई थी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है। फिर भी वह ग्राम प्रधान की स्थिति से अवगत होंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent