पंचायत उपचुनाव कराने बूथ पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां
तेजस टूडे सं.
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी गांव में प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को बूथ पर पहुंच गईं। मतदान बुधवार को होगा। चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि खानापट्टी गांव में प्रधान पद के उपचुनाव की सारी तैयारियां कर लिया गया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कुल चार बूथ बनाया गया है। बता दें कि खानापट्टी गांव की प्रधान किरन सिंह के आकस्मिक निधन के बाद उक्त सीट पर चुनाव हेतु अधिसूचना जारी किया गया। गांव में दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। उक्त सीट सामान्य महिला है। 21 को मतगणना होगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।