Advertisement

त्योहारों के चलते एक्शन में दिखी पुलिस

त्योहारों के चलते एक्शन में दिखी पुलिस

विशाल रस्तोगी
महोली, सीतापुर। त्योहारों के चलते महोली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है जिसका नेतृत्व स्वयं महोली कोतवाल अतुल तिवारी कर रहे हैं। धनतेरस के अवसर पर बाजार में पैदल गस्त करके महोली कोतवाल ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री तिवारी का कहना है कि त्योहारों के चलते महोली कोतवाली इलाके की जनता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

सुरक्षा के लिए पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहीं पर भी भीड़ न लगे तथा जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। महोली कस्बे में प्रवेश पर बैरिकेडिंग की गई है तथा साथ ही भारी वाहनों को कस्बे में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है जिससे भारी वाहनों के कारण कस्बे में लगने वाली जाम तथा दुर्घटनाओं से जनता को राहत मिल सके और भारी वाहन बाईपास से होकर गुजरे। श्री तिवारी का कहना है कि महोली कोतवाली पुलिस द्वारा रोज गश्त की जा रही है और रात की गश्त को बढ़ा दिया गया है तथा पीकेट ड्यूटी पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है।

महोली कोतवाल का कहना है कि कप्तान द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा और अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी। महोली कोतवाल अतुल तिवारी ने जनता को आश्वस्त किया है कि महोली की जनता की सुरक्षा के लिए महोली पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। महोली की जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महोली पुलिस पूरी तरह से सजग है। श्री तिवारी ने जनता से अपील की है कि सभी लोग शांति व सौहार्द से सुरक्षित दीपावली मनाएं और साथ ही बड़े पटाखों से दूरी बनाए तथा शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent