एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

मुठभेड़ में तीन चोर अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार
एटीएम से निकाले 11 लाख रुपये भी हुये बरामद
चंचल लोधी
एटा। थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर अरुणा नगर के पास एक्सिस बैंक एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर कैश चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि 01/02 अक्टूबर की मध्य रात्रि को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त एटीम मशीन को काटकर कर एटीम मशीन से रुपये 26,05,500 चोरी कर लिए है। प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था।
उक्त सनसनीखेज घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एडीजी जोन आगरा जोन आगरा राजीव कृष्ण के द्वारा जोन स्तर से निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में टीम का गठन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ दीपक कुमार द्वारा रेंज स्तर से निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा जनपदीय स्तर से स्वाट टीम व जनपदीय सर्विलांस / साइबर टीम तथा कोतवाली नगर से 5 टीमों का गठन कर अपर पुलिस अभीक्षक धनन्जय कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) विनोद पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन शुधांशु शेखर को घटना से जुड़े प्रत्येक तकनीकी पहलु की गहराई से छानबीन का उत्तरदायित्व सौंपा गया। घटना के अनावरण के क्रम में गठित टीमों द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा आपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की छानबीन की गयी तथा एटीएम के डाटा का विश्लेषण किया गया। थाना कोतवाली नगर तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये बुधबार को मुखबिर की सूचना पर अग्रवाल राइस मील के पास गंजडुडवारा रोड पर पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्त मानपाल पुत्र असर्फीलाल निवासी मा० भूतेश्वर विलराम गेट थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज के कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा 10000 रुपये वीरेश पुत्र पप्पू निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ के कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व 12000 रुपये देवेन्द्र पुत्र भूदेव निवासी मोहल्ला योगमार्ग थाना सौरों जिला कासंगज के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा ये एक खोखा कारतूस 315 बोर व 7000 रुपये सहित गिरफ्तार किय गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अपराध कारित करते है तथा उन्होंने अपने साथी शहजाद निवासी नूह मेवात हरियाणा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
अभियुक्तगण द्वारा बरामद रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि यह रुपये जो बरामद हुये है एटीएम चोरी की घटना के ही है। अन्य रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि बाकी हमारे हिस्से में आये रुपये हमारे घर पर रखे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त मानपाल के घर से 5 लाख 90 हजार रुपये के साथ दो गैस सिलेन्डर और गैस कटर बरामद हुआ तथा अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर उसने बताया कि बाकी रुपये उसने बैंक में जमा कर दिये है । तथा अभियुक्त वीरेश के घर से 88000 रुपये तथा अभियुक्त देवेन्द्र के घर से 93000 रुपये बरामद हुये अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मैंने यह रुपये अपनी पत्नी विनीता को दिये थे जो कि घर पर नहीं थी। प्रकाश में आए अभियुक्त शहजाद की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ परीक्षेत्र अलीगढ दीपक कुमार द्वारा उक्त घटना का सफल करने वाली टीमों का उत्साह वर्धन हेतु 50000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। अभियुक्त गण शराब पीने तथा महंगे मोबाइल रखने तथा महंगे कपड़े पहनने के शौकीन हैं। जोकि अपने शौक मोज पूरे करने के लिये आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है अभियुक्तों देवेन्द्र, वीरेश तथा मानपाल का एक संगठित गिरोह है जोकि आसपास के क्षेत्रों में गाडी से रेकी करते थे तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर अपराध करते थे। उपरोक्त घटना से पूर्व तीनों अभियुक्त चोरी के मामले में मुरैना जेल में बंद थे जहां उनकी मुलाकात शहजाद से हुई जोकि एटीएम काटने में माहिर था 4. शहजाद के संपर्क में आने के बाद तीनों अभियुक्तों ने एटीएम काटने की योजना बनाई तथा घटना से एक सप्ताह पूर्व शहजाद मानपाल के घर आया था तथा वही रह रहा था। घटना से एक दिन पूर्व चारों अभियुक्तों द्वारा घुमरी, अलीगंज, मैनपुरी, जलेसर तथा एटा में लगे बैंकों के एटीएम की रेकी की गई थी। एटा स्थित एक्सिस बैंक के बाहर पड़े रबर पचिया तथा रैकी से इनके द्वारा एटीएम में ज्यादा कैश होने का अनुमान लगाया गया था
एटीएम काटने से पूर्व इनके द्वारा सारे रास्तों की जानकारी कर ली गई थी कि उन्हें कहा से भागना है। चारों अभियुक्त रात्रि में बागवाला होते हुए आए तथा वही घूमते रहे और मौका पाकर एटीएम के अंदर घुस गए। मानपाल ने एटीएम में अंदर घुस कर केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरा पर काला पेट वाला स्प्रे मार दिया था तथा गाडी से गैस कटर और दोनों सिलेंडरों को एटीएम में पहुंचा दिया तथा वीरेश गाडी को लेकर यहां से थोड़ी दूर चला गया। शहजाद ने सभी पैसों को ट्रे सहित एटीएम से निकाल कर एक बैग में भर लिया और गैस कटर तथा सिलेंडर को गाड़ी में रख कर कासगंज रोड पर गिरौरा से आगे नहर की पटरी होते हुए मान पाल के घर पहुंचे तथा वहीं पर पैसों का बटवारा किया था। चारों अभियुक्तों में से मानपाल के हिस्से में 900000 रूपये वीरेश के हिस्से में 800000 रूपये तथा देवेंद्र के हिस्से में 100000 रूपये आए थे क्योंकि वह सिर्फ देखरेख कर रहा था तथा शेष रुपया शहजाद के पास है। पैसा बांटने के बाद चारों लोग कासगंज पहुंचे जहां पर काली नदी पुल पर कैश की प्लास्टिक की ट्रे तथा स्प्रे को नदी में फेंक दिया था तथा शहजाद को कासगंज में उतारकर वीरेश और देवेंद्र गाड़ी लेकर चले गए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent