फखरपुर थाने में ग्राम प्रहरीयों संग थानाध्यक्ष की हुई बैठक
चौकीदार रात्रि गश्त में सतर्कता से चप्पे—चप्पे पर रखें निगरानी: राजेश
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के थाना क्षेत्र फखरपुर में पूर्व में हुई चोरियों के कारण ही पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह को हटाकर कैसरगंज थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश शुक्ला को फखरपुर थाने का कार्य भार दिया है। राजेश शुक्ला फखरपुर थानाध्यक्ष का चार्ज लेते ही क्षेत्र में बढ़ती चोरियो को कम करने हेतु विभिन्न प्रकार के कड़े निर्देश अपने अधीनस्थों को दिया है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष ने ग्राम चौकीदारों की एक सकारात्मक बैठक करके थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखने हेतु चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पूरे थाना क्षेत्र के कोने-कोने में जाकर अपराध एवं चोरियों को रोकने के लिए रात्रि गस्त को और भी तेज करो, ऐसा निर्देश देते हुए यह भी बताया कि ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढ़ती है। रात्रि गस्त के दौरान अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर पड़ता है तो उसे तुरंत रोको और पूछताछ करो तथा जरूरत पड़े तो थाने पर भी सूचना दो तथा अपने गांव में पूरी रात जागकर निगरानी करते रहो। अपने कर्तव्यों का सही पालन करने व क्षेत्र में अपराध को रोकने वाले प्रहरी को उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।