पुलिस ने विधवा सहित विकलांग पुत्र को बुरी तरह पीटा
पुलिस ने विधवा सहित विकलांग पुत्र को बुरी तरह पीटा
जितेन्द्र चौधरी
दानगंज, वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लाख दावा कर ले लेकिन सरकार में अपराधी तो अत्याचार करते ही हैं। कुछ उसी अंदाज में चोलापुर थाना अंतर्गत चौकी दानगंज की पुलिस भी करती है। इसी तरह का एक मामला दानगंज क्षेत्र का है बताते चलें रात में किसी के दरवाजे पर सुरक्षा की दृष्टि से जाना तो ठीक है लेकिन रक्षक ही भक्षक का काम करने लगे तो किससे न्याय की उम्मीद करेंगे। विधवा मीना गोस्वामी उम्र लगभग 40 वर्ष दानगंज में ही मंदिर के पास श्रृंगार का दुकान चला करके अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती है।
उक्त महिला का कहना है 8 सितंबर 2021 की रात को दानगंज के चौकी से 2 सिपाही मेरे घर के सामने आकर रुकते हैं। और मेरे घर पर लगातार घर के सामने टार्च जलाते हैं। जहां पर मैं स्वयं मेरे दो बच्चे और मेरी एक बेटी के साथ सोई हुई थी।मेरा बडा़ लड़का किशन गोस्वामी उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार गोस्वामी बाथरूम करने के लिए उठा था। उसको दोनों सिपाही बुलाते हैं वह बोला मैं विकलांग हूं तथा अपना रात में दरवाजा छोड़कर नहीं जाऊंगा।
इसी बात से केवल नाराज होकर दोनों सिपाहियों ने इनके विकलांग लड़के को लात और घूंसे से बुरी तरह से मारा-पीटा। जिससे वह अभी भी उठ नहीं पा रहा है पुलिस वालों ने करण गोस्वामी पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार गोस्वामी उम्र लगभग 13 वर्ष को भी बीच-बचाव करने के कारण बुरी तरह से मारा पीटा तथा मेरी पुत्री को कहा तुम्हारे मुंह में यह चार्ज डाल देंगे। कुल मिलाकर के दानगंज पुलिस आज रात में मेरे पूरे परिवार को बुरी तरह से मारा पीटा। और जो बात नहीं बताई जा सकती है जैसे अश्लील शब्दों का मुझ पर प्रयोग करते हुए अपमानित किया है। मीना देवी ने उक्त के संबंध में आज 9 सितंबर 2021 को लिखित तहरीर थानाध्यक्ष चोलापुर को दी है। थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796