पति की हत्या में वांछित पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मानवेन्द्र सिंह
कदौरा, जालौन। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण की मुहीम को जारी रखने के क्रम में थाना प्रभारी कदौरा संजय सिंह के नेतृत्व में कदौरा पुलिस को मिली अहम सफलता हत्या की गुत्थी को चन्द घण्टो में सुलझाकर अभियुक्ता को पहुंचाया जेल। देवी दयाल पुत्र शर्मन निवासी ग्राम सलारपुर थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात ने पुलिस को अपने चचेरे भाई गंगाप्रसाद पुत्र महावीर की हत्या कर देने के सम्बंध में मृतक की पत्नी कुन्ती देवी के खिलाफ हत्या कर देने का अभियोग पंजीकृत करवाया था।

इस पर थाना प्रभारी कदौरा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए छानबीन कर कुन्ती देवी की तलास शुरू की जिस पर सूचना पर बबीना स्टेण्ड के पास से 10 बजे के समय अभियुक्ता कुन्ती को कदौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया पूंछताछ करने पर अभियुक्ता ने अपने बताया कि मेरे पति अध्यापक थे और औरैया में किराए के मकान में रहते थे व किसी दुसरी महिला से उनके नाजायज सम्बन्ध थे और बेतन का सारा पैसा मुझे न देकर वहीं खर्च करते थे घर आने पर मेरे साथ मारपीट कर मुझे बदनाम करते थे मे परेशान थी अपने पति को योजनाबद्ध तरीके से पैतृक गांव इकौना ले गई और पति के गहरी नींग में सोजाने के बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी कदौरा पुलिस ने अभियुक्ता पर दर्ज सम्बंधित अभियोग में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कदौरा संजय सिंह, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, का0 सूबेदार, म0 का0 सर्वेश कुमारी, रि0 का0 पुरुषोत्तम के साथ चालक धर्मेन्द्र सचान थाना कदौरा रहे।