चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेजस टूडे सं.
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने प्रदीप यादव निवासी सरायभोगी थाना सुजानगंज को सोमवार दोपहर बाद गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे बदलापुर तिराहा के पास से हिरासत में लिया गया। उचित कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। अभियुक्त के पास से दो जोड़ा सफेद धातु की पायल व दो जोड़ा सफेद धातु की बिछुआ और 2000 रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक मनोज सिंह, का0 अजय कुमार, का0 अरविंद सिंह शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a