तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान कस्बा कमासिन से 06 अभियुक्तों को एक पिक-अप व एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओ को लादकर ले जा रहे कुल 34 भैंसे व 10 पड़वा बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पिक-अप में लदे 11 भैंसे व 02 पड़वा ग्राम सेमरिया सीधी (म.प्र.) से जनपद फतेहपुर व डीसीएम में लदे 23 भैंसे व 08 पड़वा ग्राम छवारी सीधी (म0प्र0) से उन्नाव ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र बड़े सिंह निवासी सेमरिया, जनपद रीवां (म.प्र.), अमन कोल पुत्र कल्लू कोल निवासी सेमरिया जनपद रीवां (म.प्र.), मोहम्मद सहिजाद पुत्र शेरअली निवासी हटवा कमर्जी जनपद सीधी (म.प्र.), अख्तर खां पुत्र वाहिद खां निवासी छवारी, मझौली जनपद सीधी (म.प्र.), अरविंद चौधरी पुत्र रामनाथ निवासी सेमरिया, जनपद रीवां (म.प्र.) व रावेन्द्र दीवान पुत्र रामदीन दीवान निवासी छवारी, मझौली जनपद सीधी (म.प्र.) शामिल हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।