पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में मु.अ.सं.- 375/2024 व 377/2024 धारा-191(2), 191(3), 190, 326(जी), 324(4), 324 (5), 121, 132, 309 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं धारा 7 दंड विधि (संशोधन) अधिनियम 1932 से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा दिनांक कस्बा महराजगंज में दिनांक 13.10.2024 को दुर्गा प्रतिमा जुलुस में साम्प्रदाय विशेष के लोगो द्वारा राम गोपाल मिश्रा की हत्या किये जाने के बाद दिनांक 14.10.2024 को उग्र भीड़ का रूप लेकर हाथो में लाठीडण्डा, फरसा, सरिया आदि खतरनाक शस्त्र आदि लेकर कस्बा महराजगंज व महेशपुरवा जोत चाँदपारा में विभिन्न दुकानो व मकानो पर तोड़ फोड़ आगजनी व लूटपाट तथा पुलिस व प्रशासन के लोगो पर आक्रामक होकर हमला करने का अपराध कारित किया गया था जिसकी जाँच हेतु जनपद स्तर पर तकनिकी विशेषज्ञ टीम का गठन किया गया था जिसमें आडियो विडियो व सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त पाये गये प्रकाश में आये 04 नफर अभियुक्तगण रक्षाराम तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी निवासी तिवारीपुरवा दा. बहोरिकपुर थाना हरदी जनपद बहराइच, सुशील वाजपेयी पुत्र अनिल वाजपेयी निवासी वाजपेयीपुरवा दा. बहोरिकपुर थाना हरदी जनपद बहराइच, पवन कुमार तिवारी उर्फ बबलू पुत्र शंकर दयाल तिवारी निवासी मोरहवा दा. बहोरिकपुर थाना हरदी जनपद बहराइच, अखिलेश वाजपेयी पुत्र गिरजा दयाल वाजपेयी निवासी सिपहिया प्यूली थाना हरदी जनपद बहराइच जो 14.10.2024 को हुई महराजगंज की घटना में कस्बा महराजगंज, महेशपुरवा, जोत चाँदपारा, परसोहना में मकानो दुकानो के सामने खड़े वाहनो में तोड़फोड़ व आगजनी तथा मकानो दुकानों में तोड़फोड़ आगजनी व लूट की घटना कारित की थी जिन्हें रविवार को सधुवापुर से महसी जाने वाले रास्ते पर पुलिस हिरासत में लेकर 14 दिवस रिमाण्ड हेतु न्यायालय रवाना किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA