शायर आतिफ गोंडवी दुबई में पढ़ेंगे मुशायरा
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। शहर के जाने माने नौजवान शायर आतिफ गोंडवी 7 दिसंबर 2024 को दुबई के शेख राशिद ऑडिटोरियम में इण्टरनेशनल मुशायरा पढ़ेंगे जहां अलग अलग देशों से शायर शिरकत करेंगे। बताते चलें कि 17 मई 2022 को विश्व स्तर की संस्था ‘अंदाजे बयाँ और (एईबीए संस्थापक रेहान सिद्दीकी, शाजिया किदवई) ने भारत में राष्ट्रीय स्तर पर एक शायरों का कम्पटिशन टैलेंट हंट नाम से लखनऊ में कराया था जिसके जज मशहूर शायर अजहर इकबाल और बॉलीवुड के शायर हसन कमाल थे। आतिफ गोंडवी ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था। पहले तीन विजेता को इनआम देने के साथ उन्हें दुबई में मुशायरा पढ़ाया जाना था जिसके तहत शायर आतिफ गोंडवी 7 दिसंबर 2024 को दुबई के मुशायरे में काव्यपाठ करेंगे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA