टीबी के समूल नाश के लिये दिलायी गयी शपथ
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
मसौली, बाराबंकी। भारत को टीबी मुक्त देश बनाने के लिए चल रहे अभियान के क्रम में सोमवार को ब्लाक प्रमुख रईस आलम की अध्यक्षता में प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठक के दौरान शपथ दिलाई गई। बैठक में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को प्रभावी बनाने के साथ ही 31 दिसंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची के होने वाले सर्वें की जानकारी दी गयी। खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि आप सभी लोग निःक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाएं। टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें सहयोग देने की अपील करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 2025 तक देश से क्षय रोग के समूल समाप्ति का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31दिसंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वें कार्य शुरु हो रहा है। आप सभी लोग आवास सूची के चयन मे पात्रता नियम का ध्यान रखते हुए पात्र व्यक्तियों का चयन कर सूची में नाम दर्ज करा दे जिससे नये वित्तीय वर्ष से उन्हें आवास का लाभ दिलाया जा सके।
सीएचसी अधीक्षक डा0 संजीव कुमार ने टीबी से जुड़े 10 लक्षणों को बताते हुए कहा कि दो हफ्ते से अधिक खांसी, खून के साथ खांसी, सीने में दर्द, सांस फूलना, वजन का घटना, भूख न लगना, शाम के समय तेज बुखार आना, रात में पसीना आना, थकान, गर्दन में सूजन सहित अन्य संभावित टीबी के लक्षण है। ऐसे मरीजों की पहचान कर अस्पताल तक पहुंचाने में सभी लोग सहयोग करे।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, बीपीसीएम अखिलेश पटेल, क्षय रोग नियंत्रण सुपवाइजर मनीष श्रीवास्तव, अनिल दुबे, पंचायत सचिव संजीव कुमार, महेश प्रताप सिंह, सौम्य सिंह, वन्दना पाल, प्रियंका सिंह, आकिब जमाल, सुधाकर सिंह, कमल किशोर, अजय वर्मा सहित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य व पंचायत सचिव मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a