शिक्षा के नाम पर हो रहा खिलवाड़

शिक्षा के नाम पर हो रहा खिलवाड़

playing with in the name of education

प्रबंधक का ड्राइवर चला रहा लड़कियों की क्लास

अनिल कश्यप
हापुड़। आपने अपने स्कूल टाइम में क्लास में उपस्थित क्लास मानिटर द्वारा क्लास चलाते हुए अक्सर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी एक प्रबंधन के ड्राइवर को क्लास चलाते हुए देखा है? सवाल चौंकाने वाला है। बता दें कि जनपद के ग्राम अच्छेजा में स्थित एक विद्यालय से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर क्लास में प्रबंधक की जगह उसका ड्राइवर क्लास चला रहा है, आप सोच सकते हैं जिस विद्यालय में प्रबंधक की जगह यदि उनका ड्राइवर बच्चों की क्लास चलाएगा तो ओर क्लास भी लड़कियों की हो उस विद्यालय के बच्चों का भविष्य कैसा होगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अब से पहले भी इसी तरह क्लास में आकर इस ड्राइवर के द्वारा लड़कियों की तस्वीर खींचकर वायरल करने का मामला सामने आ चुका है लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

बता दें कि पूरा मामला हापुड़ के ग्राम अच्छेजा में स्थित रामसवरूप उच्चतर माध्यमिक विधायलय से सामने आया है जहां पर स्कूल में लड़कियों व लडको को पढ़ाने के लिए अध्यापक की जगह प्रबंधक का ड्राइवर पढ़ा रहा है। इतना ही नही बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में पहले भी कई बार लड़कियों के फोटो खिंचने के विषय में हंगामा हो चुका है उसके बावजूद भी प्रबंधक व ड्राइवर अपने नियम विरूद्ध मनमानी पर आमदा है। भारतीय किसान युनियन भानू पहले भी प्राइमरी क्लास चलाने के विषय में कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दे चूकी है, उसके बावजूद भी प्रबंधक प्राइमरी क्लास चला रहे हैं जो नियम विरूद्ध है। आज भारतीय किसान युनियन भानू के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में जिला विधायलय निरीक्षक को मय सबूतों के ज्ञापन दिया है ओर कहा है कि ड्राइवर व प्रबंधक के खघ्लिाफ कड़ी कार्रवाई की जाय, नहीं तो भारतीय किसान युनियन भानू धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent