शुद्ध पर्यावरण के लिये पौधरोपण जरूरी: थानाध्यक्ष
प्रमोद गोस्वामी।
सन्त कबीर नगर। पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधरोपण जरूरी है। वृक्ष से ही हमें जहां तमाम तरह की ज़रूरतें पूरी होती हैं। वहीं शारीरिक मानसिक तनाव वातावरण की शुद्धता से ही प्राप्त होती है। उक्त बातें थानाध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्रा ने शनिवार को महुली स्थित कैंप में पौधरोपण के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र से बड़े वृक्ष विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में हर एक नागरिक को अपने घर खेत और बगीचे में पौधरोपण करना चाहिए। ताकि पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपने शासनकाल में वृक्षों की कटान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए हैं जिससे हरियाली को बल मिले। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से भी कैंप में वृक्षारोपण कराकर एक वृक्ष पुत्र समान का नारा दिया।
उन्होंने कहा कि शासन के मनसा के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को मोहाली पुलिस द्वारा वृक्ष लगाकर अपना योगदान दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा एसआई मिश्रा, सिपाही जितेंद्र यादव, विजय कुमार, अजय कुमार, आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA