पिण्डरा विधायक ने महाकुम्भ श्रद्धालुओं के लिये की नि:शुल्क जलपान एवं भोजन की व्यवस्था
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा, वाराणसी। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में महाकुंभ की श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क जलपान और भोजन की विशेष व्यवस्था पिड्रा विधायक डा. अवधेश सिंह के नेतृत्व में की गई की गई। वाराणसी—जौनपुर हाईवे बाबतपुर एयरपोर्ट के पास श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा चलाई जा रही है जहां हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल आदि प्रमुख लोगों ने भोजन और जलपान की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा आह्वान किया गया है कि जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान और खाने पीने की व्यवस्था की गयी है।
विधायक डा. ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सनातन का एक भाव जगा हुआ है। आज उसी का परिणाम है कि अयोध्या, प्रयागराज और काशी में इतनी भी इतनी भीड़ है। इसका कोई अपनी कल्पना नहीं कर पा रहा है। मैं शब्दों में नहीं बता पा रहा हूं कि कितनी अपार भीड़ है और कितनी अपार श्रद्धा है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिनके प्रयास से देश, विदेश, प्रदेश के लोग ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोग दर्शन करने के लिये यहां पर आ रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा तहसीलदार विकास पांडेय, नायब राधेश्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला महामंत्री डॉ जेपी दुबे, बसनी चिकित्सा प्रभारी शेर मोहम्मद, थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण सिंह, अजय उदल, अभिषेक राजपूत, दीपक सिंह, संदीप सिंह, अवधेश मिश्रा मंगरी, संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील दत्त, अभिषेक प्रताप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।