Pilibhit News : नेपाल सीमा पर तस्करी कर ले जायी जा रही 43 कट्टा खाद सहित छह गिरफ्तार

Pilibhit News : नेपाल सीमा पर तस्करी कर ले जायी जा रही 43 कट्टा खाद सहित छह गिरफ्तार

चुन्नन खां
पूरनपुर, पीलीभीत। नेपाल सीमा पर नेपाल को खाद की तस्करी नहीं रुक पा रही है। एसएसबी और पुलिस ने भारत से नेपाल को साइकिलों, बाइक से ले जाए जा रहे खाद की सूचना पर छह लोगों को गिरफ्तार कर 43 कट्टा खाद, नौ बाइक, छह साइकिलों को पकड़ लिया। शुक्रवार को भी हजारा पुलिस और एसएसबी ने नेपाल सीमा के पिलर 34-35 के बीच गश्त के दौरान नेपाल खाद ले जा रहे तस्करों की घेराबंदी की थी। तीन आरोपी दो बाइकों पर लदी खाद को गिराकर भाग गए थे। दो बाइक सहित पुलिस ने हजारा थाना के गांव के गांव बमनपुर भागीरथ निवासी काला सिंह को 17 खाद के कट्टों के साथ गिरफ्तार किया था।

Jaunpur News: The tempo driver blew a bag full of ornaments and saris

बृहस्पतिवार को फिर नेपाल को खाद की तस्करी की सूचना पर पुलिस और एसएबी जवानों ने पिलर संख्या 39- 40 के बीच घेराबंदी की। एसएचओ हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि नौ बाइकें, छह साइकिलों को पकड़कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें गांव बाजार घाट निवासी सुखविंदर सिंह, गांव टाटरगंज निवासी भजन सिंह गांव बैल्हा निवासी हरजीत सिंह गांव राघवपुरी निवासी जसवीर सिंह, रमेश सिंह, राघवपुरी निवासी मुख्तियार सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 22 कट्टा सल्फाजिक खाद, रामबाण सुपर फास्फेट के 18 कट्टे व तीन कट्टा यूरिया खाद बरामद हुई। टीम में दरोगा राजवीर सिंह परमार, नरेंद्र तिवारी, कांस्टेबल रवि कुमार, पंकज वर्मा, प्रवीण कुमार, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अक्षर सिंह आदि थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent