Pilibhit News : मनमानी तरीके से पौने दो लाख खर्च करने वाला सचिव निलम्बित

Pilibhit News : मनमानी तरीके से पौने दो लाख खर्च करने वाला सचिव निलम्बित

चुन्नन खां
पीलीभीत। काम में लापरवाही और बिना ग्राम प्रधान की जानकारी से पौने दो लाख खर्च करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। सचिव पर अफसरों के आदेशों की अवहेलना करने और गंभीर शिकायतों का भी आरोप था। कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पूरनपुर में तैनात सचिव अनिल कुमार के लापरवाह रवैया और मनमाने ढंग की काम करने की लगातार अफसरों की शिकायतें मिल रहीं थीं।

जांच में भी आरोप सही पाए गए थे। तैनाती के दौरान ग्राम पंचायत बराही में बिना ग्राम प्रधान को जानकारी दिए एक लाख 73 हजार 629 रुपये की धनराशि भी निकाल कर गलत तरीके से खर्च कर दी। ग्राम पंचायत प्रसादपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन का कार्य कई बार कहने के बाद भी पूरा नहीं कराया गया। अधिकारियों को गलत सूचनाएं दे दी गईं। सबलपुर खास में सामुदायिक शौचालय निर्माण भी अधूूरा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने हुए सचिव को निलंबित कर मरौरी ब्लाक से अटैच कर दिया है। मामले की जांच डीएसटीओ को सौंपी गई है।

सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण में लापरवाही मिलने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। मगर लापरवाह रवैया के चलते जबाव भी नहीं दिया गया था। उपेन्द्रराज सिंह डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव का काम के प्रति लापरवाह और मनमानी रवैया जांच में मिला। ग्राम प्रधान की बिना जानकारी के खाते से धनराशि निकली गई थी। नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent