पीहू क्लीनिक का किया गया उद्घाटन
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्वतंत्रता दिवस पर खुले पीहू क्लीनिक का डा. केपी यादव, डा. एमपी यादव, डा. अमर बहादुर यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर क्लीनिक के अधिष्ठाता डा. उमेश यादव ने बताया कि क्लीनिक खुलने से क्षेत्रीय लोगों को यहीं पर इलाज की सारी सुविधाएं आसानी से कम खर्चे में उनके क्षेत्र में हो जाएगा। अन्त में डा. राजन ने आए लोगों का आभार व्यक्त किया।