फूलपुर—वाराणसी यादवेश क्रिकेट मेला के क्वार्टर फाइनल में

फूलपुर—वाराणसी यादवेश क्रिकेट मेला के क्वार्टर फाइनल में

तेजस टूडे सं.
विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वें संस्करण में मंगलवार का मुकाबला फूलपुर वाराणसी और बरईपार के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर जेसीएफ फूलपुर वाराणसी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और बरईपार की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरईपार ने 18 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया। तालिब ने 36 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फूलपुर वाराणसी की टीम ने 14वें ओवर में ही 172 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। यश कुमार ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मुकाबले की मैन ऑफ द मैच यश कुमार रहे। इस मैच के अंपायर मोहम्मद अनीस और भीमराव रहे। कमेंट्री मंगल यादव एवं दीपक यादव ने किया। स्कोरिंग विशाल और सुंदरम ने किया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रजीत यादव रहे। आयोजक मंगल यादव ने सभी को आभार प्रकट किया।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent