सुजीत गुप्ता की हत्या से लोग हुए आक्रोशित

बक्सर, बिहार। आज बहुत दुख हो रहा है कि हमलोग स्वजातीय समाज में रहकर भी हमलोग अपने टाइटिल के कारण दूर है 25 तारीख की रात को हमारे प्रिय मित्र तारकेश्वर साह जी गाँव उनवास थाना इटाढ़ी जिला बक्सर के निवासी के बड़े बेटे सुजीत गुप्ता की हत्या कर दी गई। हमलोग को जानकारी कल रात को हुई सुजीत जी के बहनोई अटवा गाजीपुर के द्वारा आज हमलोग प्रशासन से मांग किया गया है कि जल्द से जल्द न्याय मीले आज बिहार प्रदेश प्रभारी, जायसवाल क्लब के गोविन्द जायसवाल ने मृतक के पिता जी, और फूफा जी से बात किए और हर तरह से आस्वासन दिए कि हमलोग आपके साथ है जायसवाल क्लब के और राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेस सचिव और बक्सर राजद नगर अध्यक्ष गोविन्द जायसवाल ने कहा कि अगर 48 घण्टे में कोई कार्यवाही और मृतक के पत्नी पीड़िता को मुवावजा मीले नही तो प्रशासन का घेराव करेंगे।

बक्सर, बिहार। आज बहुत दुख हो रहा है कि हमलोग स्वजातीय समाज में रहकर भी हमलोग अपने टाइटिल के कारण दूर है 25 तारीख की रात को हमारे प्रिय मित्र तारकेश्वर साह जी गाँव उनवास थाना इटाढ़ी जिला बक्सर के निवासी के बड़े बेटे सुजीत गुप्ता की हत्या कर दी गई।

हमलोग को जानकारी कल रात को हुई सुजीत जी के बहनोई अटवा गाजीपुर के द्वारा आज हमलोग प्रशासन से मांग किया गया है कि जल्द से जल्द न्याय मीले आज बिहार प्रदेश प्रभारी, जायसवाल क्लब के गोविन्द जायसवाल ने मृतक के पिता जी, और फूफा जी से बात किए और हर तरह से आस्वासन दिए कि हमलोग आपके साथ है जायसवाल क्लब के और राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेस सचिव और बक्सर राजद नगर अध्यक्ष गोविन्द जायसवाल ने कहा कि अगर 48 घण्टे में कोई कार्यवाही और मृतक के पत्नी पीड़िता को मुवावजा मीले नही तो प्रशासन का घेराव करेंगे।

बक्सर, बिहार। आज बहुत दुख हो रहा है कि हमलोग स्वजातीय समाज में रहकर भी हमलोग अपने टाइटिल के कारण दूर है 25 तारीख की रात को हमारे प्रिय मित्र तारकेश्वर साह जी गाँव उनवास थाना इटाढ़ी जिला बक्सर के निवासी के बड़े बेटे सुजीत गुप्ता की हत्या कर दी गई। हमलोग को जानकारी कल रात को हुई सुजीत जी के बहनोई अटवा गाजीपुर के द्वारा आज हमलोग प्रशासन से मांग किया गया है कि जल्द से जल्द न्याय मीले आज बिहार प्रदेश प्रभारी, जायसवाल क्लब के गोविन्द जायसवाल ने मृतक के पिता जी, और फूफा जी से बात किए और हर तरह से आस्वासन दिए कि हमलोग आपके साथ है जायसवाल क्लब के और राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेस सचिव और बक्सर राजद नगर अध्यक्ष गोविन्द जायसवाल ने कहा कि अगर 48 घण्टे में कोई कार्यवाही और मृतक के पत्नी पीड़िता को मुवावजा मीले नही तो प्रशासन का घेराव करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent