रमजान व होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रमजान व होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। दीदारगंज थाना परिसर में सीओ फूलपुर की अध्यक्षता में रमजान एवं होली पर्व को लेकर पीस बैठक संपन्न हुई। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में कुल 123 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है और थाना क्षेत्र में कुल 21 डीजे संचालक हैं। वहीं फूलपुर सर्किल प्रभारी अनिल वर्मा ने दीदारगंज थाना परिक्षेत्र से आए ग्राम प्रधानों एवं सैकड़ों सम्भ्रांतगणों से वार्ता करते हुए कहा कि रमजान माह भी शुरू हो गया है। इसी बीच होली का पर्व भी जिसे आप सभी आपस में भाईचारा बनाते हुए त्यौहार मनाएं और यह बैठक त्यौहार से पहले इसलिए रखा जाता है कि किसी भी समस्या का समाधान समय से पहले किया जा सके। वहीं सीओ फूलपुर ने होलिका दहन हेतु चिन्हित भूमि, जुलूस, शरारती तत्वों एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी नए स्थानों पर होलिका दहन नहीं किया जाएगा। डीजे संचालक होली के दिन सीमित ध्वनि में डीजे बजाएं और खास बात यह है कि इस बार शुक्रवार के दिन ही होली का पर्व है जिस दिन मुस्लिम भाइयों का जुमा भी है इसलिए होली के दिन जुमा की नमाज पढ़ने का समय प्रशासन द्वारा निर्धारित कर पत्रकार बंधुओं की मदद से अखबारों में प्रकाशित करवा दिया जाएगा। स्थानीय थाना क्षेत्र के भादों ग्रामसभा में होली के दिन जुलूस निकाला जाता है जिसको लेकर जल्द ही बैठक किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleशादी समारोह में शराबियों ने डीजे संचालक से की मारपीट
Next articleहटेटी पुरवा खदान में उड़ रही खनन नीति की धज्जियां