नानपारा नगर में शान्ति समिति की हुई बैठक
तेजस टूडे सं.
मो. इरशाद
नानपारा, बहराइच। स्थानीय नगर में शान्ति समिति की बैठकों में सभी धर्मगुरुओं और नानपारा नगर के अंतर्गत सभी प्रधानों व मूर्ति जिम्मेदारान कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने सभी लोगों से स्पष्ट रूप से अपील किया और समस्याओं के बारे में पूछा कि यदि किसी प्रकार की समस्या किसी को होती है तो वह बिना किसी संकोच के अपनी बातों को बोलें। यदि परिसर में उपस्थित न हो तो बाद में भी आकर अपनी समस्याओं को अवगत करा सकते हैं। धर्मगुरुओं को से ये भी अपील किया गया कि यदि रास्ते को लेकर या बिजली का तार ज्यादा नीचे की ओर झुका हुआ हो या टूटा हुआ हो या गंदगी फैली हुई हो तो उसका भी समाधान किया जाएगा। नानपारा एसडीएम अश्वनी पांडेय ने जनता से अपील करते हुए सभी धर्म गुरुओं से बातें की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह व्यक्ति आकर स्वयं हमसे मिले और उसकी समस्या का निवारण होगा किंतु जैसे कि कुछ दिन पहले नानपारा नगर में माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई थी, उनमें से कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। यदि किसी प्रकार कोई व्यक्ति किसी को भड़काने की कोशिश करेगा तो उसको बिलकुल नहीं बक्सा जायेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
आगामी त्यौहार दीपावली, धनतेरस, लक्ष्मी विसर्जन, त्यौहार का आनंद लें और खुशियां मनायें। सभी लोग त्योहार का आनंद लीजिए और गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल बनिये।बैठक में एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडेय, क्षेत्राधिकार प्रद्युम्न सिंह, थाना कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी पीएन पांडेय, राजा बाजार चौकी प्रभारी, सेक्रेटरी, कई गांवों के प्रधान, विद्युत विभाग के जेई, सभी धर्मगुरु, पत्रकार मुस्तफा अली खान, विवेक श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, रमेश सोनी, पुनीत श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।