पंचायत भवन निर्माण विवाद हुआ निस्तारित: नायब तहसीलदार
तेजस टूडे सं.
विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। विकास खंड बक्शा के चकपटैला गांव में पंचायत भवन निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। राकेश यादव द्वारा रोके जाने के विवाद पर नायब तहसीलदार नितिन, अतुल साथ में विकास खंड बक्शा के बीडीओ पियूष त्रिपाठी, कानूनगो अशोक ,लेखपाल शुभम श्रीवास्तव, शैलेंद्र, अमरजीत आदि पहुंचकर स्थान का निरीक्षण व जायजा लिया। मौके पर निस्तारित करते हुए नायब तहसीलदार ने आदेश दिया कि पंचायत भवन का निर्माण शीघ्र कराया जाय। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी कमलेश खरवार, थाना बक्शा से हल्का इंचार्ज हृदयादनंद, बृजेश मिश्र, सिपाही प्रेमचंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।