पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी पर हुआ आयोजन

पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी पर हुआ आयोजन

सर्वश्रेष्ठ सीओ व थाना प्रभारी किये गये सम्मानित
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी।
साथ ही थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई।

यह प्रणाली कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस, मुकदमा पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आमजन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं।
30 बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे, वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा।

प्रथम थाना प्रभारी अनिल सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना फूलपुर, द्वितीय थाना प्रभारी विकास चन्द्र पाण्डेय व समस्त पुलिसकर्मी थाना बरदह, तृतीय थाना प्रभारी विनय सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना मेंहनगर हैं। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्राधिकारी डिप्टी एसपी मनोज सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज हैं। उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी तरह अंतिम 3 स्थान पर रहे थाना कप्तानंगज, थाना कंधरापुर एवं थाना बिलरियागंज के थाना प्रभारी को चेतावनी के साथ 30 दिवस का समय सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक मासिक अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित बिन्दुओं की समीक्षा भी की। विगत माह तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराध आंकड़ा/निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
थानों पर जनसुनवाई करने तथा लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित की समीक्षा तथा थाना/जनपद स्तर पर चिन्हित टाप-10 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही। विगत माह पेण्डिंग एनबीडब्लू तामीला। हत्या/लूट/चोरी के अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा। एस०आर० के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा। थानों पर लम्बित समस्त विवेचनाओं, गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा।

आबकारी अधिनियम के मालों के निस्तारण के निमित्त प्रचलित अभियान तथा थाने के माल निस्तारण की समीक्षा।
धारा 363 व 366 भादंवि से सम्बन्धित अपहृत/अपहृता की बरामदगी की समीक्षा। जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के घटनास्थल के निरीक्षण हेतु अक्षांश/देशांतर से सम्बन्धित एप्प की समीक्षा भी की गयी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent