रंगोली व दीपोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। आदर्श शांति शिक्षण संस्थान एवं आदर्श किड्स प्ले स्कूल में रंगोली व दीपोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई और दीपों को अलग-अलग रंगों से सजाते हुए कलाकारी दिखाई। विद्यार्थियों के भीतर अपनी संस्कृति तथा परंपराओं के प्रति उत्साह और लगन दिखाई दिया। प्रबंधक सचिन वर्मा एडवोकेट ने बताया कि दीपावली लोगों के जीवन में उत्साह और खुशी लेकर आता है। उन्होंने बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए गए बच्चों को दीवाल घड़ी एवं मिठाई देकर उन्हें पुरस्कृत किया। इसके अलावा वर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को मिष्ठान देकर उन्हें धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने बच्चों को भी प्रोत्साहित किया उन्होंने बच्चों को बताया कि आपको हर क्षेत्र में लगन और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए और अनुशासित रहते हुए एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए। अपने गुरुओं और बड़ों का आज्ञा का पालन करना चाहिए तभी आप समाज के एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।