Advertisement

मल्हनी उपचुनाव में भाजपा से घबराये विपक्ष ने सांसद की गाड़ी पर किया हमला | #TEJASTODAY

मल्हनी उपचुनाव में भाजपा से घबराये विपक्ष ने सांसद की गाड़ी पर किया हमला | #TEJASTODAY

पीएचडी में प्रवेश के लिये इच्छुक छात्रों के साथ नहीं होने देंगे अन्यायः उद्देश्य | #TEJASTODAY जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल जौनपुर। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में परास्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम शैक्षणिक सत्र में अध्यनरत विद्यार्थियों को शोध पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन करने की अनुमति प्रदान करने के संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक उद्देश्य सिंह व जिला एसएफडी संयोजक कौतुक उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कुछ छात्रों का परास्नातक में थीसिस (शोध कार्य) के कारण अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है। ऐसे में ये छात्र आवेदन से वंचित होंगे जो उचित नहीं है। छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। 23 अक्टूबर को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में आवेदन तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए। यदि उक्त विषय को पूविवि प्रशासन संज्ञान में लेकर कोई निर्णय जल्द नहीं लेता है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पूविवि प्रशासन की होगी। इसी क्रम में श्री उपाध्याय ने कहा कि बगल के ही दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश परीक्षा नियमावली के अनुसार भी अध्यनरत छात्रों को आवेदन करने की छूट है। इसके लिए उन्हें प्रवेश से पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण कर अपेक्षित अर्हताएं पूरी करना आवश्यक है। बता दें कि अधिकतर विश्वविद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को आवेदन के लिए छूट प्रदान की गई है परन्तु पूविवि की नियमावली में ऐसा न होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल
जौनपुर। जनपद की मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस का कारनामा किसी भी दृष्टि से सही नहीं कहा जा सकता। जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद की गरिमा को तवज्जो नहीं देने वाली पुलिस भला आम नागरिकों के साथ कैसा अमानवीय व्यवहार करती होगी। इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। बताते चलें कि बुधवार की शाम मड़ियाहूं कोतवाली के सामने मछलीशहर के सांसद वीपी सरोज के काफिले व उनके गनर पर उग्र भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें सांसद समेत उनके अंगरक्षक एवं ड्राइव को धक्का-मुक्की का सामान करना पड़ा।

यह हमला स्थानीय पुलिस की सह पर किया गया। आरोप है कि उपद्रवी लोग के साथ पुलिस भी सांसद की गाड़ी पर ईंट-पत्थरों एवं लाठी से हमला करने लगी। मौके पर सांसद वीपी सरोज दूसरी गाड़ी में थे, अन्यथा उनके साथ होने वाली किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं मड़ियाहूं पुलिस घटना का कारण सांसद के गनर द्वारा एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारना बता रही है। इस बाबत पूछे जाने पर मछलीशहर सांसद वीपी सरोज ने बताया कि मल्हनी उपचुनाव में मेरी सक्रियता को लेकर विरोधी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से मिलकर मेरे ऊपर प्राणघातक हमला कराना चाहते थे जिसमें मड़ियाहूं कोतवाली का एक यादव सिपाही जान-बूझकर मेरे काफिले को जाम लगवाकर बीच रास्ते में रोक रखा था।

श्री सरोज ने बताया की मेरे साथ चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने अपना शीशा नीचे कर रखा था जिसे देख उक्त सिपाही ने जातिसूचक गाली दिया जिस पर भीड़ में फंसे मेरे गनर नीचे उतरकर रास्ता साफ कराने का प्रयास कर रहे थे जहां उक्त पुलिसवाला गनर समेत मुझे गाली देते हुए हमलावर हो गया। इसी बीच भीड़ में छिपे विरोधी दल के उपद्रवी कार्यकर्ता उग्र होकर मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए हमें खोज रहे थे किंतु दूसरी गाड़ी में होने के कारण मैं बच गया। पुलिस बचाव की बजाय मेरी गाड़ी तोड़ने व बलवा कराने में लगी थी। फोन पर आपबीती बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दे दी गयी है।

ब्रेकिंग खबरों से अपडेट रहने के लिए आज ही प्ले स्टोर या इस लिंक पर क्लिक कर tejastoday.com Apps इंस्टॉल करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tejastoday.news

ब्रेकिंग बरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

https://www.facebook.com/tejastodaynews

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Vaibhav Varma शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: Vaibhav Varma सुपर मिक्सिंग आडियों रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ओलंदगंज जहां​गीराबाद जौनपुर सम्पर्क करें: मो. 9151640745 | #TEJASTODAY

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

ADD TEJASTODAY #TEJAS TODAY 4 Crore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent