अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न

तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है जो ज्ञान शील एकता के मूल के साथ छात्रहितों एवं राष्ट्रभाव से ओत—प्रोत युवाओं के विकास के लिए निरन्तर कार्यशालाओं को आयोजित करता है। इसी के तहत विद्यार्थी परिषद बाँदा में एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न सत्रो के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यपद्धति, कार्यकर्ता विकास, संवाद इकाई गठन सदस्यता आदि के विषय में बताया गया। संगठन की कार्यपद्धति के विषय में बांदा विभाग की विभाग प्रमुख डा. विज्ञा मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। कार्यकर्ता विकास व्यक्तिव, संवाद सत्र विभाग सह प्रमुख डॉ. अशोक सिंह परिहार ने कार्यकर्ताओं को बताया कि छात्र से कार्यकर्ता, कार्यकर्ता से कुशल कार्यकर्ता संगठन के विस्तार के विषय को रखा।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला प्रमुख डा. आशुतोष राय ने वर्ग का शुभारंभ पुष्पार्चन कर उद्बोधन किया। इसी प्रकार विभिन्न सत्रों से माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन के विभिन्न विषयों से अवगत करवाया गया। अभ्यास वर्ग के समापन में विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला प्रमुख जी ने नवीन दायित्वों की घोषणा किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डा. जितेंद्र बाजपेयी, डा. नवीन पांडेय, डा. कुंदन सिंह, डा. रामभद्र त्रिपाठी, पूर्व संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह, विभाग संयोजक नीतीश निगम आदि के साथ कार्यक्रम की संचालन समिति के संचालन समिति प्रमुख कार्तिकेय गुप्ता (नगर मंत्री बांदा), व्यवस्था प्रमुख दिव्यांशु मिश्रा (एसएफडी के प्रांत सह संयोजक), जिला संयोजक गोविंद तिवारी, विभाग सह छात्रा प्रमुख आयुषी त्रिपाठी, जिला सह संयोजक आशीष पांडेय, रजत त्रिवेदी, श्लोक द्विवेदी, वेदांत सोनी, अभय साहू, युवराज सिंह, अर्पित द्विवेदी, आदर्श, शिवम, अजय गौतम, दिव्यांश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent