5.978 किलो चरस, मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता से गश्त व चेकिंग हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह व प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा दद्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस व D.C. (OPS) दिलीप कुमार 42 BNS SSB नानपारा के नेतृत्व में एस0एस0बी0 टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से सीमा सुरक्षा के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर सदिंग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहन की सघन चेकिंग की जा रही थी कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल रंग लाल काला से नशीला पदार्थ लेकर कस्बा रूपईडीहा की तरफ आने वाला है।
इस पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह द्वारा प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुये मय हमराह प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा दद्दन सिंह व उपनिरीक्षक विजय कुमार व हेड कान्सटेबल अभिषेकधर द्विवेदी थाना रूपईडीहा व एस0एस0बी0 टीम व सीमान्त इण्टर कॉलेज जमुनहा के करीब पहुंचे। इशारा पर चिन्हित व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम ज्ञानमान हरिजन पुत्र राम बहोरी हरिजन निवासी जानकी ग्राम पालिका वार्ड नम्बर 5, बेलभार जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया। क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह व उच्चाधिकारी एस0एस0बी0 के मौखिक आदेश पर नियमानुसार व्यक्ति व बोरी की तलाशी हे0का0 अभिषेकधर द्विवेदी द्वारा ली गयी तो जामा तलाशी से 1 मोबाइल फोन TECNO SPARK व बोरी में 12 पैकेट जो प्लास्टिक की पन्नी से लिपटे हुये थे, डॉग हैण्डलर से चेक कराया गया तो पता चला कि यह पदार्थ चरस है। इसे बाजार से इलेक्ट्रनिक बांट मंगाकर वजन किया गया तो पन्नी के साथ कुल वजन 5 किलो 978 ग्राम चरस नशीला पदार्थ होना पाया गया। पकड़ी गयी चरस व मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर कासिर रहा। अतः नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये पकड़े गये व्यक्ति ज्ञान मान हरिजन उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध होने का बोध कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a