Advertisement

Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645

Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur
जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर
अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है।
पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. आलोक के पीजी एमएस में दाखिले से उत्साहित हैं गुरुजन व परिजन | TEJASTODAY सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के चौरामोहनदास गाँव निवासी डॉ. आलोक सिंह देव ने नीट की पीजी परीक्षा उत्तीर्णकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अध्यापक व परिजन प्रफुल्लित हैं। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। सोमवार को घोषित हुए मेडिकल पीजी में कॉलेज एलाटमेंट आल इंडिया सामान्य रैंक- 9385 स्थान से नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिला हुआ है। मालूम हो कि डॉ. आलोक ने एमबीबीएस की पढ़ाई सैफई मेडिकल कालेज यूपी से किया। उनके पिता प्रधानाध्यापक विनोद यादव प्रा.वि. हरदुआ मड़ियाहूं व प्रधानाध्यापिका माता सुशीला यादव प्रा.वि. चौरामोहनदास का कहना है कि वे अपने पुत्र के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। वहीं आलोक का पीजी एमएस में दाखिला होने से परिजन ही नही अपितु क्षेत्र वासी भी बड़े उत्साहित है। डॉ. आलोक का कहना है कि यह सब कुछ वह अपने दादा शोभनाथ यादव एडवोकेट संस्थापक डॉ. बीआर अम्बेडकर इं. कालेज यादवगंज सिकरारा, दादी सरस्वती यादव ग्राम प्रधान व बड़े पिता प्रधानाचार्य संतोष यादव और बड़े भाईयों व भाभियों के आशीर्वाद से पाया हूँ। वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent