जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। जनपद के सप्तसागर दवा मण्डी में दवा व्यापारियों के साथ अधिकारियों ने बैठक किया जहां तय हुआ कि दवा मंडी 30 अप्रैल से खुलेगी। सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को ध्यान में रखते हुए आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। दुकानों पर स्टाफ भी आधा होगा। सिर्फ दुकानदारों के अलावा किसी को भी दवा नहीं दिया जायेगा। सावधानी, सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को ध्यान रखते हुए दवा मंडी में आने जाने के लिए केवल 2 मार्ग का ही प्रयोग किया जाएगा।
मंडी में केवल दवा के रिटेल दुकानदारों को ही आने की अनुमति होगी जबकि अन्य किसी भी तरह के लोग डायरेक्ट दवा खरीदने मंडी में नहीं आ सकते।
दवा की दुकानों पर स्टाफ की संख्या भी सीमित कर दी गई है।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।