अश्वनी पाण्डेय
अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बुधवार की देर शाम कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले उन्होने गुप्तार घाट एवं कनक भवन सहित रामनगरी में अन्य स्थानों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने भगवान रामलला एवं हनुमानगढ़ी का दर्शन कर पूजन अर्चन किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर रामनगरी में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे जाना। गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होने की संभावना है। ज्ञात हो कि पूर्व में यहां तैनात रहे नगर आयुक्त एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का स्थानांतरण विशेष सचिव नियुक्ति लखनऊ हो चुका है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।