नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मनाई गई जयन्ती
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मनाई गई जयन्ती
तेजस टूडे ब्यूरो
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में देश की आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गई। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि ब्रिटिश शासन से देश की आजादी की लड़ाई के दौरान नेता जी ने अपने नारों से देशभक्ति की अलख जगा दी।
जिसमें ‘जय हिंद’, ‘दिल्ली चलो’ तथा ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा’ आदि प्रमुख थे। सुभाष चंद्र बोस जी के बारे में बताया कि 23 जनवरी 1897 ओडिशा के कर्नाटक में बंगाली परिवार में आपका जन्म हुआ आपकी माता का नाम प्रभावती तथा पिता का जानकी नाथ था। आपने इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा पास की लेकिन देश की आजादी के लिए इस पद की बलि दे दी। सुभाषचंद्र जी ने 1937 में अपनी सेक्रेटरी और आस्ट्रियन युवती एमिली से शादी की थी। आपकी बेटी जिसका नाम अनीता जो वर्तमान में जर्मनी में सपरिवार रह रही है। आपने 1943 में सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की स्थापना की। इसे 9 देशों की सरकारों ने मान्यता दी थी। आपने आजाद हिंद फौज के नाम से रेडियो स्टेशन भी शुरू किया था। आपने म्यामार (पूर्व में वर्मा) में ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा’ का नारा लगाया था। इस अवसर पर राजीव मिश्रा सुरेन्द्र प्रजापति, अमरेन्द्र प्रजापति, अनिमेष मिश्र, सरिता मिश्रा नीरू बाजपेई, आलोक, राजकिशोर, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, नेहा सिंह, ज्योति सिंह, शालिनी सिंह, जय सिंह, राधा शुक्ला, आलोक यादव, दिलीप गुप्ता, राम विलास, सौम्या बाजपेई, रामजी अयोध्या प्रसाद, सुनीता, जगदीश तिवारी आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






