राष्ट्रीय जनजागरूकता सेवा संस्थान ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित | #TEJASTODAY

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

राष्ट्रीय जनजागरूकता सेवा संस्थान ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित | #TEJASTODAY

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल राष्ट्रीय जनजागरूकता सेवा संस्थान ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित | #TEJASTODAY जौनपुर। राष्ट्रीय जनजागरूकता सेवा संस्थान द्वारा कोविड-19 कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन नगर के नईगंज में डा. मिथिलेश मौर्या की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों सहित अन्य प्रदेशों और देशों में रह रहे तमाम भारतीय लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये लोगों में डा. विनोद कनौजिया, जौनपुर, डा. अविनाश कुवंर आजमगढ़, डा. अशोक पटेल मछलीशहर, डा. अनिल मौर्य जौनपुर, शोभनाथ मौर्य जौनपुर, अनुराग गौतम जौनपुर, स्वदीश गौतम जौनपुर, आशीष मौर्य सिंगरामऊ, अजीत मौर्य बक्शा, अनिल मौर्य सिंगरामऊ, रामबचन गौतम सिंगरामऊ, अखिलेश गौतम सिंगरामऊ, शीतला प्रसाद मौर्या सिंगरामऊ, राकेश मौर्या सिंगरामऊ, डा. राजू मौर्या सिंगरामऊ, ज्ञानचंद मौर्य सिंगरामऊ, रमेश चंद्र मौर्य सिकरारा, हरदेव मौर्य, रमाकांत यादव पूर्व बैंक मैनेजर, अमित मौर्य, सुरेश मौर्य सिंगरामऊ, कुलवंत कौर, मंजू मौर्य स्टाफ नर्स, रोमा यादव, किरन यादव स्टाफ नर्स, सुशील यादव, अनिल मौर्या, रामकुमार गुप्ता, नीरज यादव, श्याम यादव पैथोलॉजी टेक्निशियन, राहुल यादव पैथोलॉजी टेक्नीशियन, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तुलिका जौहरी, डा. अरविंद सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डा. पारुल माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डा. वीरेंद्र यादव नेत्र सर्जन, डा. पृथ्वीराज यादव जनरल सर्जन, अखिलेश मौर्य, चंदा देवी, अशोक आजाद नौपेड़वा, विनोद सोनकर एलआईयू, राजकुमार मौर्य एलआईयू, कांती देवी मौर्य सिकरारा, कमलेश गौतम मई, विवेक मौर्य सिकरारा, डा. संदीप मौर्य सिकरारा, प्रशांत भारती सिकरारा, गोविंद प्रजापति फतेहगंज, अमनदेव सिकरारा, सुनील शिवकुमार मौर्य महाराष्ट्र, प्रवीण शिव कुमार मौर्य चीन, योगेश प्रताप मौर्य दोहा कतर, डा. देवेंद्र दिवाकर हैं जिन्हें प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज, पूनम मौर्य, डा. अनिल मौर्य, डा. आरए मौर्य, डा. अरविंद सिंह, डा. राजेश, डा. आरपी बिन्द, रमाकांत यादव पूर्व बैंक मैनेजर, अखिलेश मौर्य अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाबूसिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य सहित हन्य विशिष्ट जनों ने सभी कोरोना वारियर्स की दरियादिली, उदारता और नेक विचारों की उन्मुक्त हृदय से तारीफ किया। साथ ही कहा कि कोरोना वारियर्स द्वारा समाज में दिए गए योगदान व सहयोग से सभी लोगों को सीख लेनी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन सतीश यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ ने किया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की उद्देशिका को एक साथ पढ़कर किया।

जौनपुर। राष्ट्रीय जनजागरूकता सेवा संस्थान द्वारा कोविड-19 कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन नगर के नईगंज में डा. मिथिलेश मौर्या की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों सहित अन्य प्रदेशों और देशों में रह रहे तमाम भारतीय लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये लोगों में डा. विनोद कनौजिया, जौनपुर, डा. अविनाश कुवंर आजमगढ़, डा. अशोक पटेल मछलीशहर, डा. अनिल मौर्य जौनपुर, शोभनाथ मौर्य जौनपुर, अनुराग गौतम जौनपुर, स्वदीश गौतम जौनपुर, आशीष मौर्य सिंगरामऊ, अजीत मौर्य बक्शा, अनिल मौर्य सिंगरामऊ, रामबचन गौतम सिंगरामऊ, अखिलेश गौतम सिंगरामऊ, शीतला प्रसाद मौर्या सिंगरामऊ, राकेश मौर्या सिंगरामऊ, डा. राजू मौर्या सिंगरामऊ, ज्ञानचंद मौर्य सिंगरामऊ, रमेश चंद्र मौर्य सिकरारा, हरदेव मौर्य, रमाकांत यादव पूर्व बैंक मैनेजर, अमित मौर्य, सुरेश मौर्य सिंगरामऊ, कुलवंत कौर, मंजू मौर्य स्टाफ नर्स, रोमा यादव, किरन यादव स्टाफ नर्स, सुशील यादव, अनिल मौर्या, रामकुमार गुप्ता, नीरज यादव, श्याम यादव पैथोलॉजी टेक्निशियन, राहुल यादव पैथोलॉजी टेक्नीशियन, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तुलिका जौहरी, डा. अरविंद सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डा. पारुल माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डा. वीरेंद्र यादव नेत्र सर्जन, डा. पृथ्वीराज यादव जनरल सर्जन, अखिलेश मौर्य, चंदा देवी, अशोक आजाद नौपेड़वा, विनोद सोनकर एलआईयू, राजकुमार मौर्य एलआईयू, कांती देवी मौर्य सिकरारा, कमलेश गौतम मई, विवेक मौर्य सिकरारा, डा. संदीप मौर्य सिकरारा, प्रशांत भारती सिकरारा, गोविंद प्रजापति फतेहगंज, अमनदेव सिकरारा, सुनील शिवकुमार मौर्य महाराष्ट्र, प्रवीण शिव कुमार मौर्य चीन, योगेश प्रताप मौर्य दोहा कतर, डा. देवेंद्र दिवाकर हैं जिन्हें प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज, पूनम मौर्य, डा. अनिल मौर्य, डा. आरए मौर्य, डा. अरविंद सिंह, डा. राजेश, डा. आरपी बिन्द, रमाकांत यादव पूर्व बैंक मैनेजर, अखिलेश मौर्य अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाबूसिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य सहित हन्य विशिष्ट जनों ने सभी कोरोना वारियर्स की दरियादिली, उदारता और नेक विचारों की उन्मुक्त हृदय से तारीफ किया। साथ ही कहा कि कोरोना वारियर्स द्वारा समाज में दिए गए योगदान व सहयोग से सभी लोगों को सीख लेनी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन सतीश यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ ने किया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की उद्देशिका को एक साथ पढ़कर किया।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pakkikhabar.news

ब्रेकिंग बरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

Tejas

Warm greetings and wishes of Sharadiya Navratri from Mangalam Jewelers to all of you: Near Collective Tiraha, Kachhari Road (Opposite Modern Sweets), Jaunpur | Contact: 9984909002 | #TEJASTODAY

सर्वाधिक पढा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल यूनियन बैंक के एटीएम से निकले 2.93 लाख रूपये के मामले में मुकदमा दर्ज | #TEJASTODAY मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी सुरेश चन्द्र मौर्य का स्थानीय शाखा में एक बचत खाता था जिसमें सुरेश ने अपनी पुत्री की शादी के लिए खेती-बाड़ी की कमाई से एकत्रित कर 2 लाख 98 हजार 5 सौ रुपए जमा किए थे। लॉक डाउन के चलते शादी रुक गयी। इसी बीच सुरेश को पारिवारिक जरूरत के लिए रूपयों की आवश्यकता हुई तो सुरेश ने 22 सितम्बर को अपने उक्त बचत खाते से 5 हजार रुपए मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से जाकर निकाला। फिर जब उसे दुबारा 31 अक्टूबर को रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह फिर अपने उक्त खाते से एटीएम द्वारा उसी एटीएम मशीन में पैसा निकालने गया जब उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो उसके खाते में महज 8 सौ 93 रुपए बचे थे। यह जानकारी होते ही सुरेश के पैरों तले जमीन खिसक गयी। सुरेश बैंक जाकर शाखा प्रबन्धक को अवगत कराया जिस पर शाखा प्रबन्धक सौमित्र मण्डल ने सुरेश का खाता चेक करके बताया कि उसके खाते से 43 बार में कुल 2 लाख 93 हजार रुपए एटीएम हैकरों द्वारा निकाल लिया गया है। भुक्तभोगी सुरेश ने अपने साथ घटी घटना के सम्बन्ध में यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा एवं मुंगराबादशाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया है।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/tejastodaynews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent