बिन्द समाज विकास संघ की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न | #TEJASTODAY
भाजपा ने बड़े-बड़े सपनों के सहारे समाज के लोगों को ठगाः डा. शेषधर बिन्द
जौनपुर। बिन्द समाज विकास संघ की राष्ट्रीय बैठक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शेषधर बिन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डा. बिन्द ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में बिन्द समाज के लोगों को आरक्षण, बिन्द समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही थी। सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा सरकार ने आज तक बिन्द समाज के लोगों की आरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित नहीं की।
उन्होंने कहा कि केराकत के पसेवा घाट निवासी नेहा निषाद के साथ हुई दुष्कर्म जैसी घटना में भी जिला प्रशासन का रवैया संदिग्ध रहा है। भाजपा ने चुनाव के समय बड़े-बड़े सपनों के सहारे बिन्द समाज के लोगों को सिर्फ ठगा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. विनोद बिन्द ने कहा कि समाज के लोगों से बड़े-बड़े वादे कर वोट लेनी वाली भाजपा सरकार को बिन्द समाज पर हो रहे शोषण पर न्यायपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिये।
प्रदेश उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान जय शंकर बिन्द (कलेन्दर) ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा के अंहकार को तोड़ने के लिए उनका असली चेहरा समाज के सामने रखेंगे जिससे भारतीय जनता पार्टी सरकार की कथनी और करनी का आभास हो सके। उन्होंने कहा कि नेहा निषाद प्रकरण में बिन्द विकास संघ के साथियों ने पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी।
आरोपियों को फांसी दिलाने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री धर्मपाल बिन्द, राष्ट्रीय महासचिव अवधेश कुमार बिन्द, प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र बहादुर बिन्द, दिनेश कुमार बिन्द, नरेन्दर कुमार बिन्द, डा. कमलेश कुमार, सरोज कुमार बिन्द, ऊदल बिन्द, परमेन्द्र बिन्द, धर्मेन्द्र बिंद, छोटे लाल, अरविंद बिन्द, राहुल, अरुण कुमार बिन्द, सद्दाम, गुलाब बिन्द आदि मौजूद रहे। आभार अक्षय कुमार बिन्द ने व्यक्त किया।