राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा आयोजित
तेजस टूडे ब्यूरो
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहगंज में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला के नेतृत्व और समस्त ARP के नेतृत्व में कराया गया। 48 जूनियर हाईस्कूल के 143 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। अंतिम चयन 5 सर्वश्रेष्ठ किया गया। प्रथम स्थान बच्चे पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चकराज सहावे के तेजस्व यादव, दूसरा स्थान दिव्याशु प्रभाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहिल, तीसरा, चौथा एवं पांचवां स्थान क्रमश: पिंकी मौर्या, खुशबू, आकाश ने प्राप्त किया। परीक्षा ARP सुजीत सोनकर, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, प्रशांत मिश्र, सुभाष यादव, लोकेश मौर्या, संजीत जायसवाल, कृष्ण कुमार सहित समस्त शाहगंज ब्लॉक के शिक्षकों ने मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सुचिता पूर्ण संपन्न कराई।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।