बदलापुर, जौनपुर। पर्यावरण का संरक्षण, संवर्धन मानव समाज के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। वृक्ष मानव को हर प्रकार से हर रूप में सहायता प्रदान करते हैं। जिले के बदलापुर ब्लॉक के मुरादपुर कोटिला स्थित लिटिल चैम्प स्कूल में राष्ट्रीय गूंज एवं शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट ने पौधरोपण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। उपस्थित लोगों ने उसे संभालने एवं उनकी देखरेख की शपथ ली।
यह आयोजन लिटिल चैम्प स्कूल के प्रबंधक डा. दिलीप पाल के मार्गदर्शन में स्कूल के एडमिन इंचार्ज अखिलेश पाल, प्रधानाचार्य चट्टान सिंह, अनिल पाल, अरविंद कुमार, सतीश पाल बीडीसी, रमेश पाल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श पाल समाज के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम पाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेव ट्री-सेव लाइफ फाउण्डेशन के प्रबन्धक अनिल पाल, पत्रकार विनोद पाल आदि उपस्थित रहे।