डा. राम मनोहर जी के आदर्शों पर चलना ही मेरा लक्ष्य: श्रीनारायण

डा. राम मनोहर जी के आदर्शों पर चलना ही मेरा लक्ष्य: श्रीनारायण

यशोभूमि के कार्यकारी सम्पादक श्रीनारायण को दिया गया डा. राम मनोहर पत्रकारिता सम्मान
तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित जायसवाल
मुम्बई। महाराष्ट्र के हिन्दी दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक और ईमानदार पत्रकारिता को जीने वाले श्रीनारायण तिवारी को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान युग प्रवर्तक संस्था द्वारा जोगेश्वरी पूर्व, सेंट मेरी स्कूल के पास बने श्रीराम मंदिर आश्रम हॉल में दिया गया। इस मौके पर श्रीनारायण तिवारी ने कहा कि डा. राम मनोहर त्रिपाठी के बताए आदर्शों पर चलना ही मेरा परम लक्ष्य है।
स्व. डॉ. रामनोहर त्रिपाठी के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, सहित्यनुरागी वंशीधर शर्मा ने श्रीनारायण तिवारी को पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से समानित किया।

——इनसेट——
पत्रकारिता को समृद्ध करता रहूंगा: श्रीनारायण
श्रीनारायण तिवारी ने कहा कि डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह भावुक कर देने वाला पल है। डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी मेरे लिए पिता तुल्य थे। उनके नाम के सम्मान से जुड़कर मेरा नाम सफल हो गया। डॉ. त्रिपाठी के सिखाये आदर्शों पर चल कर पत्रकारिता को समृद्ध करता रहूंगा और इसे कलंकित नहीं होने दूंगा। वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि श्रीनारायण जी ने हमेशा लीक से हटकर पत्रकारिता की है। वे बिकाऊ मीडिया के साथ कभी नहीं रहे, बल्कि उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जीवन भर निष्कलंक पत्रकारिता की है। दीप प्रज्ज्वलन वरिष्ठ पत्रकार अनुराग राम मनोहर त्रिपाठी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी वंशीधर शर्मा ने किया।

——इनसेट——
श्रीनारायण जी का पत्रकारिता सफर
श्रीनारायण तिवारी ने लोकप्रिय दैनिक जनसत्ता और संझा जनसत्ता में मुख्य संवाददाता, लोकमत समाचार, लोकमत, लोकमत टाइम्स में विशेष संवाददाता तथा दबंग दुनिया, एब्सलूट इंडिया, पूर्ण विराम और दैनिक जागरुक टाइम्स में भी कार्यकारी संपादक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्हें खबरों में तीखी धार और समाचार पत्र में नए कलेवर के लिए जाना जाता है जो आज भी दैनिक यशोभूमि समाचार पत्र में दिखाई देता है।

——इनसेट——
अटल बिहारी वाजपेयी पुस्तक का हुआ विमोचन
काव्य संध्या एवं दिनेश चंद्र मिश्र (बैसवारी) द्वारा लिखित पुस्तक अटलविहारी वाजपेयी का विमोचन भी किया गया जहां रमेश बहादुर सिंह एवं ओपी तिवारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात शिवम बैसवारी ने सरस्वती वंदना से की। युग प्रवर्तक साहित्य संस्था के अध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व नगर सेवक सुरेंद्र दुबे, राममंदिर के महंत मधुसूदन समेत बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, कवि, समाजसेवक उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent