किसान की चापड़ से काटकर हत्या
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। अधेड़ की चापड़ से गला रेत कर हत्या कर दी गई। गांव में घर के सामने अपने गोड़े में जानवरों की रखवाली करने के लिए वहां सोता था। घटना का पता सुबह लगा जब छोटा भाई उसको देखने गया। भाई पहुंचा तो खून से लथपथ अधेड़ का शव चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में सुनीत कुमार उर्फ चंपू (52) पुत्र गोकर्ण की चापड़ से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि घटना देर रात की है। जानवरों की देखभाल करने के लिए घर के सामने स्थित गौड़ा में सोता था। सुबह उसका छोटा भाई बड़े भाई को देखने के लिए गया तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा मिला है। मृतक अविवाहित था। 3 भाइयों में वो सबसे छोटा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि चापड़ से अधेड़ की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कुछ प्वाइंट्स मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।