सांसद ने 45 जगहों पर ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश | #TEJASTODAY

सांसद ने 45 जगहों पर ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश | #TEJASTODAY

सांसद ने 45 जगहों पर ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने लोकसभा क्षेत्र के 45 स्थानों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री से भी वर्चुअल वार्ता के दौरान लोकसभा क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रदेश सरकार भरपूर बिजली उपलब्ध करा रही है लेकिन ट्रांसफार्मरों को 10 सालाना पुराने आंकलन पर चलाया जा रहा है जबकि कनेक्शन और लोड बढ़ गये हैं। इस वजह से भरपूर बिजली होने के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल रही है। सांसद ने मड़ियाहूं विधानसभा में 11 स्थानों कुरनी, पुरवां, समाधगंज, किशुनपुर, बेलवॉ चौराहा, गोरा (टडिया), सरैया (बडेरी), अरूआवा गहनी, चौघी, भवानीपुर एवं मछलीशहर में कुल 13 स्थानों दरापुर करियॉव, रामपुरकलां, मेदपुर बनकट, अगहुआ, परसत, खरूआवा, कसेरवां, अलापुर, अदारी, कटाहित खास, सेमरहो, माधोपुर, बसेरवा तथा बरसठी में पांच स्थानों सरसरा, कटवार बाजार, अरवा, बनकट डिग्री कालेज, रसूलहा व रामपुर की ठाठर पटेल बस्ती, ठाठरडीह, हथेराडीह में लगे ट्रांसफार्मरों की लोड क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत वितरण मण्डल तृतीय के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है।

मछलीशहर, जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने लोकसभा क्षेत्र के 45 स्थानों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री से भी वर्चुअल वार्ता के दौरान लोकसभा क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रदेश सरकार भरपूर बिजली उपलब्ध करा रही है लेकिन ट्रांसफार्मरों को 10 सालाना पुराने आंकलन पर चलाया जा रहा है जबकि कनेक्शन और लोड बढ़ गये हैं।

इस वजह से भरपूर बिजली होने के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल रही है। सांसद ने मड़ियाहूं विधानसभा में 11 स्थानों कुरनी, पुरवां, समाधगंज, किशुनपुर, बेलवॉ चौराहा, गोरा (टडिया), सरैया (बडेरी), अरूआवा गहनी, चौघी, भवानीपुर एवं मछलीशहर में कुल 13 स्थानों दरापुर करियॉव, रामपुरकलां, मेदपुर बनकट, अगहुआ, परसत, खरूआवा, कसेरवां, अलापुर, अदारी, कटाहित खास, सेमरहो, माधोपुर, बसेरवा तथा बरसठी में पांच स्थानों सरसरा, कटवार बाजार, अरवा, बनकट डिग्री कालेज, रसूलहा व रामपुर की ठाठर पटेल बस्ती, ठाठरडीह, हथेराडीह में लगे ट्रांसफार्मरों की लोड क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत वितरण मण्डल तृतीय के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी इंद्राज गौतम (40) का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज युवक ने वाराणसी फैजाबाद रेलखंड स्थित बिलवाई रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। शाहगंज से फैजाबाद की ओर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है। सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent