मोदनवाल समाज ने मनायी मोदनसेन महराज की जयन्ती
मोदनवाल समाज ने मनायी मोदनसेन महराज की जयन्ती
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
राजापुर, चित्रकूट। स्थानीय कस्बे के मोदनवाल समाज ने रविवार को मोदनसेन महराज की जयन्ती पूजा-अर्चना कर व शोभायात्रा निकालकर मनाई। साथ ही सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोदनवाल सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद मोदनवाल ने किया। सभा में पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता ने कहा कि मोदनवाल समाज की दशा और दिशा पर चिंतन करने के लिए राष्ट्रीय संगठन का निर्माण किया गया है तथा समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए संगठन के माध्यम से समाज के उत्थान और विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहा कि नशा समाज को गरीबी व पारिवारिक विघटन की ओर ले जाता है, इसलिए सारे समाज के लोग कृत संकल्पित होकर नशामुक्ति करें। मोदनवाल सभा के प्रदेश मंत्री जय प्रकाश उर्फ लल्लू भाई मोदनवाल ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज मे नारी शक्ति का होना अत्यंत आवश्यक है। महिलाओं को भी राजनैतिक क्षेत्र में पूर्ण सहभागिता के साथ शिरकत करने की आवश्यकता है। सभा का संचालन सभासद रमन मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर मोदनवाल समाज के जिलाध्यक्ष कमलेश मोदनवाल, नगर अध्यक्ष विकास मोदनवाल उर्फ रिशु, राजाराम उर्फ पिंकू मोदनवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल गुप्ता, विनय गुप्ता, रामनरेश मोदनवाल, पूर्व सभासद अशोक मोदनवाल, मोनू मोदनवाल, भोला मोदनवाल, सन्तोष मोदनवाल, देवकीनन्दन मोदनवाल, छोटे लाल मोदनवाल, सविता मोदनवाल, मुन्नी देवी, शारदा देवी, संगीता देवी, सुधा आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।