एमएलसी दम्पत्ति बोले— मानव सेवा ही सच्ची माधव सेवा है

एमएलसी दम्पत्ति बोले— मानव सेवा ही सच्ची माधव सेवा है

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने समाज के कमजोर लोगों को मदद का दिया आश्वासन
ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोग शेल्टर होम में रहें: एसडीएम
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
कालपी, जालौन। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता सावित्री बाई फुले की याद में मां गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी में मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में गरीब विकलांग, विधवा और वृद्ध लोगों को कम्बल बांटे गए करीब दो सैकड़ा लोगों को एक एक करके कम्बल ओढाये गये। निराश्रित लोग कम्बल पाकर खुशी से उछल पड़े। लोगों ने गदगद होकर संस्था के लोगों को आये जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन को खूब जमकर सराहा।
इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी जालौन झासी ललितपुर रमा आरपी निरंजन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बिना छत के न रहे और कोई ठंड से न मरे, इसी उद्देश्य से हर निराश्रित को कम्बल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मानव सेवा ही सच्चे अर्थों में माधव सेवा है, इसीलिए आत्मा में परमात्मा का ज्ञान करते हुए हर जरूरतमंद की मदद होनी चाहिए जो हमारी भाजपा की सरकार कर रही है। सरकार किसी के साथ भेद भाव नहीं कर रही। कुछ लोग गुमराह करते हैं परंतु तय हमें करना है कि हमें किसी की बातो में गुमराह नहीं होना सबका साथ सबका विकास की सोच रखने वाली भाजपा सरकार के साथ रहना है।
इसके पहले उपजिलाधिकारी कालपी सुशील सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए सरकार हर वर्ष शेल्टर होम की व्यवस्था करती है। इस वर्ष भी स्थाई और अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं जो लोग भी ठंड में खुले में रह रहे हो, वे लोग शेल्टर होम में रहे। इसके अलावा भी जो मदद हमारे करने लायक होगी, आप मिले, समस्या बतायें, हम हरसंभव मदद करेंगे। इसके पहले पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बाबा बालक दास मुसमरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है। आज माता सावित्री बाई फुले की यादगार में आयोजित कम्बल वितरण के मौक़े पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि सभी लोग उनके त्याग को देखते हुए उनको राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की नियत से सरकार तक ये बात पहुंचाये। हमसे जो सहयोग बनेगा, हम भी करेंगे।
इस दौरान भाजपा पिछडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष मनीष महाराज, अमरदीप पांडेय, अंकित ठाकुर, राठौर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय नेता नीलाभ शुक्ला, बजरंग दल के दीपक शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एड. दीप चंद्र सैनी ने किया। हर्ष विश्नोई, आनंद कुशवाहा, अश्वनी निषाद, आशीष सविता, अंकित सविता, शशि निषाद, गायत्री निषाद, लेखराज निषाद, राम मोहन सैनी, सुनील निषाद मदारपुर, शबाना, सोनम, करिश्मा, आलिमा, स्कूल के संरक्षक ओपी सैनी, प्रिंसिपल कटियार बहिन ने आये अतिथियों का माल्यार्पण किया। अंत में अतिथियों को अंगवस्त्र ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent