- Advertisement -
बच्ची के चीखने चिल्लाने पर दुराचारी फरार
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सरोज बस्ती के एक मासूम बच्ची जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष अपने घर के समीप बगीचे में खेल रही थी। बच्ची को अकेला खेलता देख गांव के ही शुभम कन्नौजिया जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बच्ची को आम देने के बहाने पास मे स्थित सरपत के झुरमुट में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा।
बच्ची चीखने चिल्लाने लगी तभी बच्ची की रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग बाग की तरफ गये तो लोगों को अपनी तरफ आता देख शुभम फरार हो गया। बच्ची ने आप बीती अपने परिजनों को सुनाई तो उनके होश उड़ गये। बच्ची के पिता ने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
- Advertisement -