तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन विकास खंड हरख के ग्राम बलछत में बने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को देखा। ग्राम पंचायत कोला गहबड़ी के अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के बाद कंपोजिट विद्यालय बरायन का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन ग्रामीण बरायन पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत बरायन में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करते हुए जनसमस्याओं को सुना। उसके पश्चात जनपद की पुलिस लाइन में 100 व्यक्तियों हेतु हॉस्टल के निर्माण का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।