प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये खाद और उर्वरक उपलब्धता के सन्दर्भ में जानकारी दिया जिस पर उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में खाद उर्वरक के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि बिजली के खंभों में शत—प्रतिशत तार लगाए जाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है इसके दृष्टिगत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार बदलने सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ले। जनपदवासियों को बिजली के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि कम बिजली के बकायदारों का विद्युत कनेक्शन न काटा जाय। साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर में आने वाली समस्याओं को दूर कराए जाने के लिए उन्होंने एक्सईएन को निर्देशित किया कि त्रुटि रहित बिल ही निर्गत की जाय। जो भी विद्युत सम्बन्धित समस्याएं आ रही है, उनकी जॉच कराकर निस्तारण कराया जाय।
प्रभारी मंत्री द्वारा पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुंभ के दृष्टिगत सड़कों के मरम्मत के सन्दर्भ में अच्छा कार्य किया जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक कराई गई है, वहां पर अतिक्रमण हटवाकर, सड़क के बीच खंभे हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि कुंभ के दृष्टिगत दो स्वागत शिविर बनाए गए हैं जहां मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के रेस्टोरेशन और जलापूर्ति और ओवरहेड टंकी के निर्माण में प्रगति लाए और जो भी कार्य किया जाए गुणवत्तापूर्ण रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में चिकित्सकों की कमी दूर करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुये कहा कि जनपद के लिए उद्यमी योजना अत्यंत उपयोगी हो सकता है। जनपद के युवाओं से भी अपील किया कि आगे बढ़कर इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाएं। पीएम सूर्य घर योजना में भी प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। उद्यमी तथा स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जाय।
इस अवसर पर सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक मड़ियाहूं डा0 आरके पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent