तेजस टूडे सं.
देवेन्द्र सिंह
सेवापुरी, वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के सरौनी गांव के सामने बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में आने से लगभग 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार (डाउन) बुंदेलखंड एक्सप्रेस सरौनी गांव के समीप पहुंची ही थी कि एक लगभग 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना लोको पायलट ने मोमो के माध्यम से स्टेशन अधीक्षक चौखंडी को दिया। वहीं स्टेशन अधीक्षक ने कंट्रोल को सूचित करते हुए घटना की सूचना स्थानीय जंसा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घंटों शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक महरूम का जैकेट एवं लाल रंग का लोअर पहना हुए था। फिलहाल पुलिस पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।