अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू किये जाने के लिये दिया गया ज्ञापन
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। रूल ऑफ लॉ सोसायटी बहराइच अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को देकर बीते दिवस गाजियाबाद स्थित जनपद न्यायाधीश न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा अकारण लाठीचार्ज एवं उत्पीड़न की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से अथवा अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग से कराए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया है। रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष क्षेत्र अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीते दिवस गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थित जनपद जज न्यायालय कक्ष में विधिक कार्य कर रहे अधिवक्ताओं पर अकारण इलाकाई पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है तथा अधिवक्ताओं से धक्का मुक्की कर उन्हें अपमानित भी किया है। इसके चलते तमाम अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आईं हैं। यह अक्षम्य अपराध है तथा न्यायिक कदाचरण की श्रेणी में भी आता है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर मांग किया है कि गाजियाबाद के जिला जज न्यायिक कक्ष में हुए हिंसक घटना की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से अथवा अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग से करवाकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही किया जाए तथा पीड़ित अधिवक्ताओं के उपचार के लिए एहेतुक सहायता उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने किये हेतु संस्तुति किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में सोसायटी संयोजक अनिल त्रिपाठी एडवोकेट, उपाध्यक्ष शांतनु श्रीवास्तव एडवोकेट, राकेश त्रिपाठी एडवोकेट, अनिल मिश्र एडवोकेट, नृपेंद्र सिंह कलहंस एडवोकेट, प्रशांत पाण्डेय एडवोकेट, विनय तिवारी एडवोकेट, संरक्षक रामचंद्र पाठक एडवोकेट, सचिव लव निगम एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट, संगठन सचिव डॉ. पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, योगेश त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव एडवोकेट आदि शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।