डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक

डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक

तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई जहां उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि समय से बूथ लेवल एजेण्ट की सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें तथा एक व्यक्ति का नाम यदि कई जगहों पर हो तो उसकी सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलओ व सुपरवाइजर की सूची उपलब्ध करा दें।
बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन, 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे/आपत्तियों के प्राप्ति की तिथि, 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर व 24 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस, 24 दिसम्बर तक प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तारण, 6 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन एवं 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराते हुए अर्हता तिथि निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिए फार्म-7 एवं निवास परिवर्तन/मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में फार्म-6, 7, 8 बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी, तहसील में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी), जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है अथवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान की तिथियों में बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ) अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं फार्म के साथ उपस्थित रहेंगे। ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों अथवा उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हों, वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि ईआरओ नेट पर समस्त विधानसभाओं में 1938222 पुरूष मतदाता, 1733234 महिला मतदाता एवं 65 तृतीय लिंग के मतदाताओं की अपडेटेड सूची फीड की गयी है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleमिशन शक्ति फेज-5 विषयक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
Next articleबालिकाओं ने तहसीलों के क्रिया—कलाप को जाना