डीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को लेकर हुई बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य को तेजी के साथ कराते हुए आपेक्षित प्रगति में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार नामित कृषि विभाग के समस्त अधिकारी, सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारियों के साथ अगले 2–3 दिनों में सभी क्षेत्रीय कार्मिकों (कृषि/राजस्व) सहित कम प्रगति वाले ग्रामों एवं जनसेवा केन्द्रों में फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाने हेतु बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैठक में जनसेवा केन्द्रों के संचालक उपस्थिति भी अनिवार्य की जाय।
जिलाधिकारी नेसमस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विकास खण्ड के एक तिहाई ऐसे ग्राम जिनमें फॉर्मर रजिस्ट्री कम (10% से कम) हुई है उन ग्रामों में अगले 2–3 दिनों में व्यापक प्रचार–प्रसार/मुनादी करा दें जिससे अधिक से अधिक कृषक जागरूक होकर अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए आगे आए।जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को अपने विभाग के सभी अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति समीक्षा कर अधिक से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्मिक अपने ग्राम पंचायत में फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए इसके लाभ के बारे में कृषकों को जागरुक भी करें।
जिलाधिकारी ने जनसेवा केंद्रों के जनपदीय जिला प्रबंधक जितेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित समस्त जनसेवा केन्द्रों पर लगाए गये बैनर की फोटोग्राफ्स तथा सूची ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को उपलब्ध कराये तथा खराब प्रगति वाले जनसेवा केन्द्रों के संचालकों की बैठक उपजिलाधिकारी के यहां कराते हुए अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री बनवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा/ आजाद भगत सिंह(विo/राo), उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, ई–डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला प्रबन्धक (CSC) सहित अन्य उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।