शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहारों के आयोजन को लेकर हुई बैठक

शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहारों के आयोजन को लेकर हुई बैठक

तेजस टूडे ब्यूरो
गाजीपुर। होली, नवरात्रि, रमजान एवं ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक पुलिस लाईन सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा उपस्थिति में मंगलवार को हुई।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आए सदस्यों से थानों में आयोजित की गयी। बैठक की फीडबैक की जानकारी क्रमवार सभी लोगों से प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराए। समस्त सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के अन्तर्गत शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली, नवरात्रि, रमजान एवं ईद उल फितर त्यौहार मनाए जाने की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक के दौरान दी गई।
सभी सदस्यों ने बताया कि इस जनपद में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है, फिर भी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने में हम सभी लोग अपने स्तर से किसी भी समस्या को आने नही देगें जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि होली, नवरात्रि, ईद उल फितर एवं रमजान का त्यौहार शान्तिपूर्ण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण रखेंगे। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था के लिए जितने सफाई कर्मचारी हैं, उन्हें लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएगे। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आने- जाने वाले रास्ते पर ढीले व जर्जर तार को समय से सही करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने सदस्यों एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों व जनपदवासियों को होली, नवरात्रि व ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारो मनाए जाने की अपील किया।
पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों में पैनी नजर रखते हुए पुलिस बल के जवानों की ड्यूटी भीड़—भाड़ स्थलों पर लगाया जाय जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि पुरानी परम्पराओं के अनुसार समस्त त्यौहारो को मनाएं। त्यौहार प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने अपील किया कि आप सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहेंगे तो कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 आयुष चौधरी, एसपी सिटी, एस0पी0 ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस विभाग अधिकारी/कर्मचारी, सम्भ्रान्त नागरीक आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleकैशियर की मनमानी खाताधारकों पर पड़ रही भारी
Next articleलाज, होटल, पर्यटन केन्द्र अब हर स्तर पर ओडीएफ प्लस मॉडल के संकल्प पर खरा उतरना होगा: डीएम