हीट एक्शन प्लान को लेकर हुई बैठक
हीट एक्शन प्लान को लेकर हुई बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झाँसी। शहर के हीट एक्शन प्लान के सम्बन्ध में धार्मिक संस्थाओं के धर्माचार्यों, एनजीओ और सिविल सोसायटी के सदस्यों तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में प्रो. महावीर गोलेच्छा के मुख्य आतिथ्य बैठक हुई। डॉ. महावीर गोलेच्छा ने बताया कि सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षिक संस्थाओं का हीट एक्शन प्लान में महत्वपूर्ण योगदान है।
धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं का जनजागरूकता, पेयजल प्याऊ लगाने, कूलिंग सेंटर बनाने, कच्ची बस्तियों में सफेद पेन्ट (कूल रूफ) आदि का कार्य कराये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है। बैठक में प्रो महावीर गोलेच्छा ने भी अपने सुझाव में कहा कि हीट हीट डे, हीट कूलिंग पॉइंट निमार्ण, हीट हीट प्रोग्राम, व्हाइट पेंट स्लम एरिया, बैनर प्रचार प्रसार सामग्री, शर्बत, छाँछ, बेल, सत्तू, जल, गमछा, वितरण बुन्देली व्यंजन, गौशाला छाया की बात कही। बैठक में डॉ. नीति शास्त्री ने मंच का संचालन किया। व्यापार मंडल के अशोक जैन, संजय पटवारी, आचार्य हरीओम पाठक (नगर धर्माचार्य), नगर काजी मो. हाशमी, मनमोहन गेडा, रामबाबू, आफाक अहमद, डॉ. आकांक्षा रिछारिया, नीरज सिंह स्कील इंडिया, शैलेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र निगम, नरोत्तम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल मानक विकास संस्थान, रजनी गुप्ता, अतुल किलपन, ममता यादव (इनरव्हील क्लब), राहुल ग्रीन, एड बीएल भास्कर, जय किशन प्रेमानी, अजय अनुरागी, उमाकान्त ओझा, अशोक अग्रवाल पीएनबी, नीलम चौधरी (चौपाल), पंयामे इन्सानियत एनजीओ, उदय सोनी ने अपने-अपने सुझाव दिये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






